<p style="text-align: justify;"><strong>Manipur Women Parade:</strong> मणिपुर में हिंसा जारी है. राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में मणिपुर पुलिस ने छठे आरोपी को शनिवार (22 जुलाई) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि छठा लड़का किशोर है. </p> <p style="text-align: justify;">मणिपुर पुलिस ने ट्वीट करके दावा तिया कि वो बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसके लेकर हम लगातार छापेमारी कर रहे हैं. आज ही पांचवें आरोपी को भी पुलिस ने अरेस्ट किया था. </p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि पांचवें आरोपी की पहचान 19 वर्षीय युवक के रूप में की गई है. चार मई को मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के केस में अरेस्ट किए गए चार आरोपियों को शुक्रवार (21 जुलाई) को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुख्य आरोपी का घर जलाया गया</strong><br />मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद भीड़ ने उसका घर आग के हवाले कर दिया था. पुलिस के अनुसार, वीडियो में मुख्य आरोपी कांगपोकपी जिले के बी फेनोम गांव में भीड़ को स्पष्ट रूप से उकसाता नजर आ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">उसने बताया कि जिन दो महिलाओं के साथ यह शर्मनाक घटना हुई, उनमें से एक भारतीय सेना के पूर्व जवान की पत्नी है, जिसने असम रेजिमेंट में सूबेदार के रूप में सेवाएं दी थीं और करगिल युद्ध में भी हिस्सा लिया था. घटना से जुड़े वीडियो को लेकर कांगपोकपी जिले के सैकुल पुलिस थाने में 21 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी. </p> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">*6 (six) including 1 (one) Juvenile Arrested/Apprehended:* <br /><br />As regard to the viral video of 02 (two) women on 4th May, 2023, another accused was arrested today. Altogether 06 (six) persons including 05 (five) main accused and <br /><br />1/2</p> — Manipur Police (@manipur_police) <a href="https://twitter.com/manipur_police/status/1682765232891125761?ref_src=twsrc%5Etfw">July 22, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मामला क्या है?</strong><br />पीटीआई ने मामले में एफआईआर के हवाले से बताया कि भीड़ ने चार मई को एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जिसने कुछ लोगों को अपनी बहन से दुष्कर्म करने से रोकने की कोशिश की थी. प्राथमिकी के मुताबिक, इसके बाद दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और दूसरे लोगों के सामने ही उनका यौन उत्पीड़न किया गया. </p> <p style="text-align: justify;">मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इनपुट-भाषा से भी</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंफाल में महिलाओं ने किया रोड ब्लॉक, सेना और RAF पहुंची" href="https://ift.tt/m6WDUEv" target="_self">Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंफाल में महिलाओं ने किया रोड ब्लॉक, सेना और RAF पहुंची</a></strong></p>
from india https://ift.tt/bK4jVTU
https://ift.tt/MsJwUlK
0 Comments