आईटीआई वालो के लिए खुशखबरी बिना किसी परीक्षा के मिल सकती है, रेलवे में नौकरी ||
इंडियन रेलवे के इस्टर्न कोलकाता चयन आयोग ने ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 2800 पदों पर भर्तिया निकाली है | इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल होने के बावजूद भी उम्मीदवारों को आवेदन करने का का मौका मिलेगा | हालांकि 5 अप्रैल को शाम साढ़े 6 बजे आवेदन फार्म सब्मिट करने की विंडो बंद हो जाएगी | लेकिन देश में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर अगले 15 दिनों के लिए पुनः आवेदन के लिए विंडो खोली जाएगी | यह भर्ती विभिन्न ट्रेडो पर जाएगी | इच्छुक अभ्यर्तियो को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा | अप्रेंटिस की भर्ती में कोई परीक्षा नही होगी | ये भर्ती दसवी और आईटीआई मार्क्स के आधार पर होगी | मार्क्स को जोड़कर एक मेरिट बनायीं जाएगी और इसी मेरिट के आधार पर अभ्यर्तियो का चयन होगा |
ट्रेड अप्रेंटिस -पद -2792 (हावड़ा डिविजन )
पद ⇒ पदों की संख्या
- वेल्डर → 281
- फिटर→ 61
- कारपेंटर →09
- ब्लैकस्मिथ →09
- मैकेनिक→26
- इलेक्ट्रीशियन→220
0 Comments