विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जकार्ता में चीनी राजनयिक वांग यी से की मुलाकात, सीमा विवाद पर भी हुई बात

<p style="text-align: justify;"><strong>S Jaishankar Meets S Jaishankar:</strong> विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार (14 जुलाई) को इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान क्षेत्रीय मंच (ARF) की बैठक से इतर शीर्ष चीनी राजनयिक वांग यी से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान वांग यी से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता पर लंबित मुद्दों पर चर्चा की.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वांग यी से मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, "विदेश मामलों के लिए सीपीसी केंद्रीय आयोग के कार्यालय निदेशक वांग यी के साथ एक बैठक की. बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति से संबंधित लंबित मुद्दों पर चर्चा की. हमारी बातचीत में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन/एआरएफ एजेंडा, ब्रिक्स और हिंद-प्रशांत क्षेत्र भी शामिल था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चीन के साथ सैन्य गतिरोध&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि, भारत का इन दिनों चीन के साथ सैन्य गतिरोध बना हुआ है. जयशंकर ने दावा किया है कि यह उनके लंबे राजनयिक करियर की सबसे जटिल चुनौती है. चीन के पूर्व विदेश मंत्री वांग मौजूदा विदेश मंत्री किन गैंग की खराब सेहत के कारण जकार्ता में आसियान बैठकों में भाग ले रहे हैं.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Just concluded meeting with Director Wang Yi of the Office of the CPC Central Commission for Foreign Affairs. <br /><br />Discussed outstanding issues related to peace &amp; tranquility in border areas. <br /><br />Our conversation also covered EAS/ARF agenda, BRICS and the Indo-Pacific. <a href="https://t.co/83VejZxUdX">pic.twitter.com/83VejZxUdX</a></p> &mdash; Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) <a href="https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1679839758715895811?ref_src=twsrc%5Etfw">July 14, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन देशों के समकक्षों के साथ बैठक&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले बुधवार (13 जुलाई) को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंडोनेशिया, मलेशिया, आस्ट्रेलिया और वियतनाम समेत कई देशों के समकक्षों के साथ बैठक की थी. जकार्ता में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा था कि पिछले 9 सालों में भारत सरकार ने भारी संख्या में उन नियमों को बदल दिया है, जिससे लोगों के जीवन में कठिनाई हो रही थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi France Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी बोले- 'रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मजबूत स्तंभ'" href="https://ift.tt/7HjE23L" target="_self">PM Modi France Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी बोले- 'रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मजबूत स्तंभ'</a></strong></p>

from india https://ift.tt/Xus8atU
https://ift.tt/X6SkFq2

Post a Comment

0 Comments