आखिर बांद्रा कांड का खुल गया रहस्य | इसलिए हजारो प्रवासी एक साथ जाना चाहते थे अपने घर ||

आखिर बांद्रा कांड का खुल गया रहस्य | इसलिए हजारो प्रवासी एक साथ जाना चाहते थे अपने घर ||


मुंबई : मुंबई  के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को हजारो आदमियों  की भीड़ ने लाकडाउन  की  धज्जियाँ उड़ा दी , तो वही  दूसरी ओर सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए |
सवाल ये है कि एक साथ इतनी भीड़ स्टेशन पर कैसे पहुची वो भी लाकडाउन के दौरान | वहीं दूसरी ओर सवाल उठता है कि जब रेलवे विभाग ने ट्रेन सेवा ठप कर रखी है तो हजारों की तादाद में लोग एक साथ बांद्रा रेलवे स्टेशन पर अपने घर वापसी के लिए क्यों पहुंचे अफवाह की वजह से बांद्रा स्टेशन पर जुटी भीड़ बांद्रा स्टेशन पर भीड़ के जमावड़े के लगने को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है कहा जा रहा है कि यह पूरा मामला अफवाह के कारण हुआ है दरअसल इस मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की पार्टी अध्यक्ष और मुंबई नार्थ सेंट्रल से सांसद श्रीमती पूनम महाजन ने दावा किया है कि लोगों को ट्रेन से खुलने का मैसेज मिला था |ऐसी अफवाह के बाद लोग हजारों लोग घर वापसी के लिए स्टेशन पर पहुंचे पूनम महाजन ने मामले की जांच की मांग की है उन्होंने कहा है कि जांच हो कि आखिरकार यह मैसेज किसने भेजा और दूसरी ओर एबीपी न्यूज़ की तरफ से एक 2:30 मिनट के वीडियो से पता चला है कि यह सब एक विनय दुबे नाम के आदमी का किया कराया है  वह  CAAऔर NRC को लेकर भी  विरोध कर रहा था साथ में वह महाराष्ट्र के आम चुनाव लड़ा  था | उसका मानना है  कि सरकार उन्हें अपने घर भेजें या फिर लिए एक आदमी को ₹15  हजार रुपये दे |

Post a Comment

0 Comments